10.1 C
Delhi
Monday, December 1, 2025

काशी में बनेगा हिंदी साहित्य भाषा संग्रहालय

काशी में लगभग 25 करोड़ की लागत से बनने जा रहे देश के पहले काशी में बनेगा हिंदी साहित्य भाषा संग्रहालय की डिजाइन तैयार हो गई है।

काशी में बनने वाले इस हिंदी साहित्य भाषा संग्रहालय डिजाइन की शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। हालांकि इंटीरियर डिजाइन के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं दिए जाने पर कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद से शासन ने पूरी रिपोर्ट मांगी है।

यह संग्रहालय काशी (वाराणसी) स्थित राज्य हिंदी संस्थान, उत्तर प्रदेश परिसर में बनने वाला है।

हाल के कुछ वर्षों में जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं। सरकार शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ ही आध्यात्मिक नगरी काशी को साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी बेहतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में यहां बनने वाले इस संग्रहालय में हिंदी के ख्यात साहित्यकारों की रचनाओं व तस्वीरों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संजोया जाएगा।

संग्रहालय में एक एम्फीथियेटर और आडिटोरियम भी होगा जहां साहित्यकारों के जीवन और रचनाओं पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। म्यूजियम में हिंदी साहित्य से जुड़ी हस्तियों की गैलेरी, उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। कारण कि काशी हिंदी साहित्य के निर्माण, विकास और नवजागरण का गढ़ रहा है।

काशी के साहित्य को कबीरदास, रैदास, तुलसी दास से लेकर आधुनिक युग के भारतेंदु हरिश्चंद्र, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र, जयशंकर प्रसाद ने और समृद्ध किया। यह संग्रहालय किसी भाषा को समर्पित देश का पहला संग्रहालय होगा।

इसमें प्रख्यात हिंदी विद्वानों की तमाम पुरानी पांडुलिपियां और पुस्तकें मौजूद रहेंगी। इसमें हिंदी साहित्यकारों की कृतियों के साथ-साथ उनके फोटोग्राफ और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व साहित्य भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही हिंदी विद्वानों की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी।

इस संग्रहालय का स्वरूप बहुत ही शानदार होगा। इसका मुख्य द्वार राज्य हिंदी संस्थान से अलग रहेगा ताकि इस संस्थान का कार्य भी प्रभावित न हो और साहित्य प्रेमियों को अनावश्यक अधिक दौड़ न लगानी पड़े। हालांकि संस्थान के अंदर से इस संग्रहालय का आपस में जुड़ाव रहेगा। यह संग्रहालय संस्थान के अधीन रहेगा।

काशी (वाराणसी) के राज्य हिंदी संस्थान के अनुसार,  हिंदी साहित्य भाषा संग्रहालय के डीपीआर की तो पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। अब शासन से डिजाइन भी स्वीकृत हो चुकी है।

इस इस संबंध में 24 दिसंबर को शासन में बैठक भी हो चुकी है। वित्त विभाग ने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद से इंटीरियर डिजाइन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया है। इसके बाद बजट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

बजट जारी होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

 

Hot this week

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए है शुभ

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima): 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

Topics

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

ट्रैकोमा (Trachoma) मुक्त हुआ भारत; PM मोदी ने कहा यह गर्व का क्षण

ट्रैकोमा (Trachoma) एक आँख की बीमारी है और दुनिया...

थाईलैंड में प्रधानमंत्री शिनावात्रा के खिलाफ कॉल लीक के बाद भीषण प्रदर्शन

थाईलैंड न्यूज: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के ख़िलाफ़...

देवभूमि उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम और मानक सुविधायों की जांच पड़ताल होगी

देवभूमि उत्तराखंड राज्य की बीजेपी की धामी सरकार, उत्तराखंड...

Related Articles

Popular Categories