गुना मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव का मामला

मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर पथराव की घटना हुई.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुना के एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) मान सिंह ठाकुर ने बताया, “कल शाम को 7:30 बजे के क़रीब हनुमान जयंती के अवसर पर कर्नलगंज क्षेत्र से एक शोभायात्रा निकल रही थी. इस दौरान दो समुदाय के बीच कुछ देर के लिए पथराव की स्थिति बनी.”

एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. उनके मुताबिक़ अब स्थिति सामान्य है.

गुना के एएसपी ने ये भी जानकारी दी कि घटना की फ़ुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की गई है और कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है.

इससे पहले गुना के एसपी (पुलिस अधीक्षक) संजीव कुमार सिन्हा ने 12 अप्रैल की रात ही घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुज़र रहा था, जिस दौरान दो समुदायों के बीच में कुछ नारेबाज़ी हुई थी.

एसपी ने कहा था कि ऐसा पता चला है कि पथराव हुआ है जिस दौरान एक-दो लोगों को चोटें भी आई थीं. उनके मुताबिक़ पुलिस ने हालात पर 15-20 मिनट में ही काबू पा लिया था.

Must Read