चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे से टेलीफोन पर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.
दोनों नेताओं की बातचीत 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से पहले हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के लिए बातचीत अच्छी रही.
ट्रंप ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे और इसकी शुरुआत तुरंत करेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि हमने व्यापार, टिकटॉक और कई अन्य विषयों पर संतुलन बनाने पर चर्चा की.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैं विश्व को अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”