21.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

तेलगु सुपरस्टार पवन कल्याण की आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पद पर दावेदारी

 

 

जन सेना पार्टी (JSP) के नेता और दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण की राजनीति में एंट्री हो गई है. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनावों में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है.

आंध्र प्रदेश की राजनीति में उन्होंने हलचल ला दी है और अपुष्ट खबर आ रही है कि वह आंध्र प्रदेश में वो डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनसेना पार्टी के प्रमुख और मशहूर तेलगू अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को आंधी बताया था .

दरअसल पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक में यह बात कही.

पीएम ने जिस समय यह बात कही पवन कल्याण उस समय मंच पर ही बैठे हुए थे.

बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में जनसेना और टीडीपी से हाथ मिलाया था.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”यहां जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नहीं आंधी हैं.”

अभिनेता पवन कल्याण जनसेना पार्टी (JSP) के प्रमुख और तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं.

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वो पीथमपुरम सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने वाईएसआर (YSRC) कांग्रेस पार्टी की वंगा गीता विश्वनाथ को 70 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी है.

जन सेना नेता और एक्टर पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.

मंगलवार सुबह टीडीपी, जन सेना और भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक संयुक्त बैठक में नायडू को सर्वसम्मति से एनडीए विधायकों का नेता चुना.

शाम को उन्होंने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया.

दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं.

इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस राज्य में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से समझौता किया था.

इसके तहत बीजेपी ने छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं टीडीपी ने 17 और जनसेना दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. इनमें से टीडीपी ने 16, बीजेपी ने तीन और जनसेना ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आठ, जनसेना ने 21 और टीडीपी ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 

Popular Articles