पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर पहुंचे कोलंबो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के बाद शुक्रवार शाम को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कोलंबो पहुंचने के बाद कई तस्वीरें शेयर की हैं.

कोलंबो पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने वहां भारतीय समुदाय से मिले स्वागत के लिए उनका धन्यवाद किया है. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के मंत्रियों और प्रतिनिधियों का भी एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया है.

प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मज़बूत करने पर बातचीत करेंगे.

इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर समझौता भी हो सकता है.

इससे पहले पीएम मोदी थाईलैंड में बिमस्टेक की बैठक में शामिल हुए थे.

यहां उनकी मुलाक़ात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस से भी हुई है.

बैंकॉक में बिम्स्टेक (बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फ़ॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) के छठे शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की मुलाक़ात हुई.

 

Must Read