28.8 C
New Delhi
Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

फोर्ब्स टॉप टेन बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की जुलाई 2025 महीने के लिए सूची (Forbes Top 10 Richest Person Of India) जारी कर दी है, जिसमें मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर की लिस्ट में इस बार भी प्रथम स्थान पर बने हुए हैं.

मुकेश अंबानी 116 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति यानी करीब 9.5 लाख करोड़ के साथ वे एशिया में सबसे धनी हैं.

फोर्ब्स टॉप टेन के अमीरों की लिस्ट में कौन?

मुकेश अंबानी के बाद इस लिस्ट अमीरों की सूची में 67 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी. पिछले कुछ सालों में बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव ने रैकिंग में जरूर कुछ बदलाव किया, लेकिन वे देश के दूसरे सबसे अमीर है. गौतम अडानी इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर बंदरगाह और ऊर्जा तक उनका कारोबार फैसला हुआ है और वे एक प्रमुख चेहरा हैं.

फोर्ब्स मैग्जीन की फोर्ब्स टॉप टेन बिलिनेयर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर की जानी-मानी हस्ती और एचसीएल के फाउंडर शिव नादर, फोर्ब्स मैग्जीन में इनकी कुल संपत्ति 38 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इसके बाद चौथे नंबर पर है ओ.पी. जिंदल ग्रुप की एमेरिटा चेयरपर्सन सावित्री जिंदल और उनका परिवार, जिनकी संपत्ति 37.3 बिलियन डॉलर बताई गई है

पांचवें नंबर पर 26.4 बिलियन डॉलर के साथ हैं सन फार्मास्युटिकल के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक दिलीप संघवी. छठे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला हैं, जिनकी संपत्ति 25.1 बिलियन डॉलर है. सातवें नंबर पर 22.2 बिलियन डॉलर के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला हैं. आठवें नंबर पर 18.7 बिलियन डॉलर के साथ हैं आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल.

फोर्ब्स टॉप टेन बिलिनेयर्स की लिस्ट में जुड़े कुशपाल सिंह

फोर्ब्स मैग्जीन की फोर्ब्स टॉप टेन बिलिनेयर्स लिस्ट में नौवें नंबर पर रिटेल चेन डीमार्ट के संस्थापक और अध्यक्ष राधाकिशन दमानी, जिनकी संपत्ति 18.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है. तो वहीं दसवें नंबर पर हैं भारत की सबसे बडी रियल्टी कंपनी डी. एल. एफ. लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशाल पाल सिंह या के.पी.सिंह. इस लिस्ट में बैरन कुशपाल सिंह शामिल होने वाले पहले अरबपति हैं. कुशपाल सिंह डीएलएफ के एमिरेट्स चेयरमैन हैं.

फोर्ब्स  के अनुसार दुनिया के टॉप बिलिनेयर्स

1.  एलोन मस्क (Elon Musk),  संपत्ति: $405.2 B  (कंपनी: Tesla, SpaceX)

2. लैरी एलिसन (Larry Ellison),  संपत्ति: $282.2 B (कंपनी: Oracle)

3. मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg),  संपत्ति: $248.1 B  (कंपनी: Facebook)

4. जेफ बेजोस (Jeff Bezos), संपत्ति: $236.8 B   (कंपनी: Amazon)

5. लेरी पेज (Larry Page), संपत्ति: $148.4 B (कंपनी: Google)

 

 

 

Popular Articles