बंगाल में हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने कहा की ‘उनके पास कोई काग़ज़ नहीं’

वक़्फ़ संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमें आश्चर्य होता है कि यह(पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक़्फ़ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर कब्ज़ा किया गया है. उनके पास कोई काग़ज़ और राजस्व रिकॉर्ड नहीं है.”

उन्होंने कहा, “अब जब वक़्फ़ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. उनके घरों से उन्हें खींचकर, उनकी हत्या हुई है.”

“ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है.”

 

 

Must Read