भूकंप (Earthquake today in tibet): नेपाल और तिब्बत सीमा पर मंगलवार के तड़के तक़रीबन 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप इतना ताक़तवर था कि इसके झटके उत्तर भारत में महसूस किए जाने की ख़बरें आ रही हैं.
नेपाल-तिब्बत सीमा के पास भूकंप (Earthquake), बिहार समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके
नेपाल-तिब्बत (Earthquake today in tibet) की सीमा पर आए भूकंप के शक्तिशाली झटके काठमांडू तक महसूस किए गए हैं
नेपाल-चीन सीमा पर मंगलवार के तड़के तक़रीबन 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है जिसके झटके उत्तर भारत तक महसूस किए गए हैं.
चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक़ भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह तिब्बत के शिगात्से शहर में 6.9 तीव्रता का भूकंप ((Earthquake today in tibet)) आया है.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की ओर से जारी बयान के अनुसार भूकंप सुबह 6:35 (भारतीय समयानुसार) आया है.
वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी के रिपोर्टर का कहना है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार तड़के भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक़ भूकंप (Earthquake) का केंद्र नेपाल के लोबुचे के नज़दीक बताया गया है. ये इलाक़ा तिब्बत की सीमा से लगता है. इस इलाक़े से 150 किलोमीटर दूर काठमांडू में भारी झटके आए हैं.
किसी भी एजेंसी द्वारा अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है