यूक्रेन पर रूस के जबाबी हमले को लेकर अमेरिका ने क्या कहा?

एमटीन्यूज24×7: यूक्रेन के हमलों के जबाब में रूसी हमले को लेकर अमेरिका ने कहा कि रूस का ये बैलिस्टिक मिसाइल हमला सारी हदें पार कर गया है. ये बेहद ग़लत है.

अमेरिका के विशेष दूत कीथ कैलॉग ने कहा कि कि इसी वजह से अमेरिका हर क़ीमत पर इस लड़ाई को ख़त्म करवाना चाहता है इसलिए वो इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहेगा.

इससे पहले यूक्रेन के शहर सुमी में रूस के हमले में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. यूक्रेन की सरकारी इमरजेंसी सेवा ने ये जानकारी दी.

हमले में 117 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं.

हमले को लेकर यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत कीथ कैलॉग ने कहा कि रूस का ये बैलिस्टिक मिसाइल हमला सारी हदें पार कर गया है. ये बेहद ग़लत है.

उन्होंने कहा कि इसी वजह से अमेरिका हर क़ीमत पर इस लड़ाई को ख़त्म करवाना चाहता है इसलिए वो इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहेगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “ये बहुत ज़रूरी है कि इस भयावह हमले के बाद दुनिया शांत ना बैठे.”

“रूस पर इस लड़ाई को ख़त्म करने का दबाव बनाना चाहिए. वो इस लड़ाई को खींचने की हर मुमकिन कोशिश करेगा. ये लगातार दूसरा महीना है जब पुतिन, अमेरिका के शांति प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहे हैं.”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अब यूरोप के देशों ब्रिटेन तुर्की, और जर्मनी के सहयोग से रूस पर लगातार ड्रोन और अन्य मिसाइलों से हमले कर रहे हैं और हमले के बाद विश्व समुदाय से एक्स पर पोस्ट करके शांति की अपील भी करते हैं।

 

Must Read