यूक्लिड टेलिस्कोप (Euclid Telescope) ने पहली बार किसी नजदीकी आकाशगंगा के चारों तरफ ‘आइंस्टीन रिंग’ खोजी है और इसके साथ ही अंतरिक्ष में यूक्लिड टेलिस्कोप के द्वारा यह पहली आइंस्टीन रिंग की खोज है, जो ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने में मदद करेगी।
यूक्लिड टेलिस्कोप (Euclid Telescope), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का एक अंतरिक्ष यान है. यह ब्रह्मांड की डार्क मैटर और डार्क एनर्जी को समझने के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया है.
यूरोप की यूक्लिड टेलिस्कोप (Euclid Telescope), अमेरिका की हबल स्पेस टेलीस्कोप से अलग है. हबल दूरबीन ने दृश्यमान और पराबैंगनी तरंगदैर्ध्य पर ब्रह्मांड की छवियां (चित्र) लिए हैं, जबकि वहीं यूक्लिड टेलिस्कोप दृश्यमान और निकट-अवरक्त प्रकाश में ब्रह्मांड की जांच करेगा.
यूक्लिड टेलिस्कोप, ब्रह्मांड के त्वरित विस्तार को मापने का काम कर रहा है और यह ब्रह्मांड के बारे में सबसे व्यापक 3D मानचित्र बनाने में सक्षम है.
यूरोप की यूक्लिड दूरबीन में 21 से अधिक अलग-अलग देशों के लगभग 300 प्रयोगशालाओं और संस्थानों के 1,500 से ज़्यादा वैज्ञानिकों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बनी है.
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के यूक्लिड टेलिस्कोप ने अपना पहला मजबूत गुरुत्वाकर्षण लेंस खोज लिया है. एजेंसी ने ब्रह्मांड का अब तक का सबसे सटीक 3डी मैप बनाना शुरू किया था.
पहली बार यूक्लिड टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष में अपना पहला आइंस्टाइन रिंग खोज निकाला है, जो एक सपने के पूरे होने जैसा है. खगोलविदों ने हाल ही में बताया कि उन्होंने यूरोप के यूक्लिड अंतरिक्ष टेलिस्कोप के जरिए पास की गैलेक्सी के चारों ओर एक गोल रोशनी का घेरा देखा है.
इस रोशनी के घेरे के जरिए वैज्ञानिक पता लगा पाएंगे कि इस 59 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर बानी आकाशगंगा में कितना ‘डार्क मैटर’ मौजूद है.
कहां मिला आइंस्टाइन रिंग?
आइंस्टाइन रिंग भी कहा जाने वाला रोशनी का घेरा (हैलो) पृथ्वी से 59 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर बनी एक गैलक्सी के इर्दगिर्द पाया गया है. सुनने में तो यह बहुत दूर लग रहा है लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो ब्रह्मांड का विस्तार देखते हुए यह दूरी उतनी भी नहीं है.
जर्नल ऑफ ‘एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ में बताया गया कि खगोलविद इस गैलेक्सी के बारे में एक सदी से भी अधिक समय से जानते हैं और इसलिए जब यूक्लिड टेलिस्कोप से इस रोशनी का पता चला तो वे आश्चर्यचकित रह गए.
क्या है आइंस्टाइन रिंग?
आइंस्टाइन रिंग का नाम मशहूर भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टाइन के नाम पर पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके कुछ हिस्से 1915 में दी गई आइंस्टाइन की जनरल रिलेटिविटी की थ्योरी ‘गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग’ से आते हैं.
इस प्रक्रिया में होता ये है कि गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के परिणामस्वरूप, एक एकल बैकग्राउंड में प्रकाश उत्सर्जित करने वाला पिंड यूक्लिड जैसी दूरबीन द्वारा ली गई एक ही तस्वीर में कई स्थानों पर दिखाई दे सकता है. और फिर इनसे आइंस्टाइन रिंग, आइंस्टाइन क्रॉस और यहां तक कि दुर्लभ आइंस्टीन जिगजैग जैसे दिखने वाले आकार भी बन सकते हैं.
यह आकाशगंगा जिसका नाम एनजीसी 6505 है, उसका गुरुत्वाकर्षण लेंस यूक्लिड टेलिस्कोप ने इत्तेफाक से ढूंढ लिया था, वह भी 2023 के लॉन्च के 2 महीने बाद.
आइंस्टाइन रिंग के पता लगने से क्या फायदा?
अमूमन जो आकाशगंगा पृथ्वी के करीब होती हैं, वे इतनी मजबूत नहीं होतीं कि बैकग्राउंड स्रोतों से इतना प्रकाश उत्सर्जित कर दें कि कई सारे आकार साफ दिखने लगें. लेकिन जब आकाशगंगा के बीचोबीच बहुत सारा मैटर होता है तब ऐसा नहीं होता.
आइंस्टीन रिंग (Einstein ring) या आइन्स्टाइन वलय, जिसे आइंस्टीन-च्वोलसन रिंग या च्वोलसन रिंग (ओरेस्ट च्वोलसन के नाम पर) के नाम से भी जाना जाता है, तब बनती है जब किसी आकाशगंगा या तारे से आने वाला प्रकाश पृथ्वी की ओर जाते समय किसी विशाल वस्तु से होकर गुजरता है। गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के कारण, प्रकाश का मार्ग बदल जाता है, जिससे ऐसा लगता है कि यह अलग-अलग जगहों से आ रहा है। यदि स्रोत, लेंस और पर्यवेक्षक सभी सही संरेखण (सिज़ीगी) में हैं, तो प्रकाश एक रिंग के रूप में दिखाई देता है।
यूक्लिड द्वारा देखी गई आइंस्टाइन रिंग बनाने वाली रोशनी कहीं ज्यादा दूर की आकाशगंगा से आ रही है. यह इतनी दूर है कि लगभग 4.4 अरब सालों के बाद हम तक पहुंची है. यानी जब यह पहली बार उत्सर्जित हुई होगी, उस समय सौर मंडल लगभग 20 करोड़ वर्ष पुराना ही रहा होगा.
एक बयान में टीम के सदस्य और नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ता मासिमो मेनेगेटी कहते हैं, “एनजीसी 6505 की तरह पूरे आइंस्टाइन रिंग का बनना एक दुर्लभ घटना है क्योंकि इसके लिए जरूरी है कि लेंस की आकाशगंगा और स्रोत वाली हमारी दूरबीन के साथ पूरी तरह से एक ही लाइन में हों. इन कारणों से, जरूरी नहीं कि यूक्लिड को ऐसे कई और आकार मिलें.”
इसका अर्थ यह है की बैकग्रॉउंड से आ रहे प्रकाश का सीधा संबंध गुरुत्वाकर्षण लेंस के मास से है. इसका मतलब है कि इस आइंस्टाइन रिंग का इस्तेमाल उस आकाशगंगा के मास के वितरण की जांच के रूप में किया जा सकता है. इसमें डार्क मैटर का मास भी शामिल होगा जिस पर सभी विकसित और विकासशील देशों में गहन अध्ययन हो रहा है.
डार्कयूनिवर्स डिटेक्टिव?
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अंतरिक्ष यान को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. इसने ब्रह्मांड का अब तक का सबसे सटीक 3डी मैप (3D Map) बनाना शुरू किया है और यह पहली बार है कि इसे इतना मजबूत गुरुत्वाकर्षण लेंस दिखा है जिसने एक बेहतरीन गोलाकार का रोशनी वाला घेरा बना दिया है.
यह मैप ब्रह्मांड के 10 अरब साल पुराने इतिहास के बारे में पता लगा सकेगा जिससे वैज्ञानिकों को डार्क यूनिवर्स की गुत्थियां सुलझाने में मदद मिलेगी. इसमें डार्क मैटर और डार्क एनर्जी भी शामिल हैं. इसलिए यूक्लिड टेलिस्कोप को डार्कयूनिवर्स डिटेक्टिव भी कहा जाता है.
बहुत दुर्लभ आकार
इस पर काम कर रहे जर्मनी के माक्स प्लांक इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स में कॉनर ओ’रिओर्डन कहते हैं, “सभी स्ट्रॉन्ग लेंस यानी ऐसे घेरे खास होते हैं क्योंकि ये बहुत कम ही पाए जाते हैं और इनसे हमें वैज्ञानिक तौर पर काफी कुछ समझने को मिलता है. लेकिन ये वाला और भी ज्यादा खास है क्योंकि ये पृथ्वी के बहुत करीब पाया गया है और इसकी स्थिति इसे और भी ज्यादा सुंदर बनाती है.”
यूक्लिड को 2023 में फ्लोरिडा से रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था. ब्रह्मांड में डार्क एनर्जी और डार्क मैटर का पता लगाने के मिशन को इसकी मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है.
यूरोप अंतरिक्ष कार्यक्रम, अमेरिका और रूस की प्रतिद्वंद्विता के चलते दशकों से दिशाहीन हो गया था, और अमेरिका और चीन जैसे देशों का सहायक बन कर रह गया था, लेकिन अब यह तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई प्रकार की जानकारी अंतरिक्ष में जुटा रहा है जो पृथ्वी पर जीवन और कल्याण के लिए आवश्यक है और उसमें यूक्लिड टेलिस्कोप (Euclid Telescope) द्वारा आइंस्टाइन रिंग (Einstein ring) की खोज बहुत ही महत्वपूर्ण है।