30.7 C
New Delhi
Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

षटतिला एकादशी 2025 का मुहूर्त कब है?; षटतिला पर 6 प्रकार के तिल दान क्या हैं?

षटतिला एकादशी: माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी भी कहते है। षटतिला एकादशी का व्रत को करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

शास्त्रों में निहित है कि षटतिला एकादशी व्रत करने से साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। इस तिथि पर तिल एवं अन्न का दान करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है।

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है और यह एकादशी का व्रत सांसारिक व्याधियों से, पारिवारिक जीवन में होने वाली कठिनाइयों से एवं जन्म-मरण के जीवन चक्र से मुक्ति का उपाय भी माना गया है।

प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। पद्मपुराण में एकादशी का बहुत ही महात्मय बताया गया है एवं उसकी विधि विधान का भी उल्लेख किया गया है। पद्मपुराण के ही एक अंश को लेकर हम षटतिला एकादशी का श्रवण और ध्यान करते हैं।

षटतिला एकादशी के दिन स्नान करने के बाद भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मीजी की पूजा के साथ साथ, तुलसीमाता जी की भी विधिवत पूजा करें और उन्हें शृंगार की सामग्री अर्पित करें।

तुलसी को हल्दी, रोली और चंदन लगाएं, साथ ही तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक भी जरूर जलाएं।

इस दिन तुलसी को लाल चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर और अन्य सामग्री अर्पित करना भी काफी शुभ माना गया है।

षटतिला एकादशी 2025 का मुहूर्त कब है?

  • वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
  • षटतिला एकादशी तिथि 24 जनवरी शाम 7 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और 25 जनवरी रात 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी।
  • षटतिला एकादशी व्रत का पारण 26 जनवरी सुबह 7 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 बजकर 21 मिनट के बीच होगा।

षटतिला एकादशी कथा

नारद मुनि त्रिलोक भ्रमण करते हुए भगवान विष्णु के धाम वैकुण्ठ पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने वैकुण्ठ पति विष्णु जी को प्रणाम करके उनसे अपनी जिज्ञास व्यक्त करते हुए प्रश्न किया कि प्रभु षट्तिला एकादशी की क्या कथा है और इस एकादशी को करने से कैसा पुण्य मिलता है।

देवर्षि द्वारा विनित भाव से इस प्रकार प्रश्न किये जाने पर लक्ष्मीपति भगवान विष्णु ने कहा प्राचीन काल में पृथ्वी पर एक ब्राह्मणी रहती थी। ब्राह्मणी मुझमें बहुत ही श्रद्धा एवं भक्ति रखती थी। यह स्त्री मेरे निमित्त सभी व्रत रखती थी। एक बार इसने एक महीने तक व्रत रखकर मेरी आराधना की। व्रत के प्रभाव से स्त्री का शरीर तो शुद्ध तो हो गया परंतु यह स्त्री कभी ब्राह्मण एवं देवताओं के निमित्त अन्न दान नहीं करती थी अत: मैंने सोचा कि यह स्त्री बैकुण्ड में रहकर भी अतृप्त रहेगी अत: मैं स्वयं एक दिन भिक्षा लेने पहुंच गया।

स्त्री से जब मैंने भिक्षा की याचना की तब उसने एक मिट्टी का पिण्ड उठाकर मेरे हाथों पर रख दिया। मैं वह पिण्ड लेकर अपने धाम लौट आया। कुछ दिनों पश्चात वह स्त्री भी देह त्याग कर मेरे लोक में आ गयी। यहां उसे एक कुटिया और आम का पेड़ मिला। खाली कुटिया को देखकर वह स्त्री घबराकर मेरे समीप आई और बोली की मैं तो धर्मपरायण हूं फिर मुझे खाली कुटिया क्यों मिली है। तब मैंने उसे बताया कि यह अन्नदान नहीं करने तथा मुझे मिट्टी का पिण्ड देने से हुआ है।

मैंने फिर उस स्त्री से बताया कि जब देव कन्याएं आपसे मिलने आएं तब आप अपना द्वार तभी खोलना जब वे आपको षट्तिला एकादशी के व्रत का विधान बताएं। स्त्री ने ऐसा ही किया और जिन विधियों को देवकन्या ने कहा था उस विधि से ब्रह्मणी ने षट्तिला एकादशी का व्रत किया। व्रत के प्रभाव से उसकी कुटिया अन्न धन से भर गयी।

इसलिए हे नारद इस बात को सत्य मानों कि जो व्यक्ति इस षटतिला एकादशी का व्रत करता है और तिल एवं अन्न दान करता है उसे मुक्ति और वैभव की प्राप्ति होती है।

षटतिला एकादशी व्रत का विधान

षटतिला एकादशी व्रत के विधान के विषय में जो पुलस्य ऋषि ने, दलभ्य ऋषि को बताया वह यहां प्रस्तुत है।

ऋषि कहते हैं,  माघ का महीना पवित्र और पावन होता है इस मास में व्रत और तप का बड़ा ही महत्व है। इस माह में कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षटतिला कहते हैं।

षट्तिला एकादशी के दिन मनुष्य को भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखना चाहिए। व्रत करने वालों को गंध, पुष्प, धूप दीप, ताम्बूल सहित विष्णु भगवान की षोड्षोपचार से पूजन करना चाहिए।

उड़द और तिल मिश्रित खिचड़ी बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए।

रात्रि के समय तिल से 108 बार “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय स्वाहा” इस मंत्र से हवन करना चाहिए।

इस व्रत में तिल का छ: रूप में दान करना उत्तम फलदायी होता है।

माना जाता है कि,जो व्यक्ति जितने रूपों में तिल का दान करता है उसे उतने हज़ार वर्ष स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है।

ऋषिवर ने जिन 6 प्रकार के तिल दान की बात कही है वह इस प्रकार हैं

षटतिला एकादशी पर 6 प्रकार के तिल दान

  1. तिल मिश्रित जल से स्नान
  2. तिल का उबटन
  3. तिल का तिलक
  4. तिल मिश्रित जल का सेवन
  5. तिल का भोजन
  6. तिल से हवन

इन चीजों का स्वयं भी प्रयोग करें और किसी श्रेष्ठ ब्राह्मण को बुलाकर उन्हें भी इन चीज़ों का दान दें।

इस प्रकार जो षटतिला एकादशी का व्रत रखते हैं भगवान उनको अज्ञानता पूर्वक किये गये सभी अपराधों से मुक्त कर देते हैं और पुण्य दान देकर स्वर्ग में स्थान प्रदान करते हैं।

इस कथन को सत्य मानकर जो भक्त यह षटतिला एकादशी का व्रत करता हैं उनका निश्चित ही प्रभु उद्धार करते हैं।

 

 

Popular Articles