9.1 C
Delhi
Monday, December 1, 2025

साल 2025 में पेंशन धारकों, किसानों और फ़ीचर फोन यूजर को मोदी सरकार की नई सौगात

साल 2025 में पेंशन धारकों, किसानों और फ़ीचर फोन यूजर को मोदी सरकार की नई सौगात

साल 2025 में यह बदलाव विशेष रूप से निम्न और माध्यम-निम्न वर्ग के लोगों की जिंदगी को ध्यान में रखकर और आसान बनाने के लिए किए गए हैं.

चलिए, जानते हैं साल 2025 की शुरुआत के साथ हुए बड़े बदलाव क्या हैं? और कैसे ये लोगों की ज़िंदगी को और बेहतर और आसान बनाएंगे

किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का कर्ज़

जनवरी से रिज़र्व बैंक ने किसानों के कर्ज़ के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब किसान बिना गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ ले सकेंगे, जो पहले 1.60 लाख रुपये तक सीमित था.

अब दो लाख रुपये तक के कर्ज़ के लिए न तो जमानत की ज़रूरत होगी और न ही मार्जिन की.

ये बदलाव किसानों के लिए कर्ज़ लेना आसान बनाएगा और खेत-किसानी की बढ़ती लागत का सामना करने में मदद करेगा.

पेंशन धारक किसी भी एटीएम से पेंशन निकाल सकते

जनवरी 2025 से ईपीएफ़ओ के पेंशनभोगियों के लिए नए नियम लागू हो गए हैं, जिनके तहत वो अब किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं और इसके लिए किसी अतिरिक्त वेरिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं होगी.

सरकार ने 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को मंज़ूरी दी थी.

इस नई प्रणाली का उद्देश्य पेंशन से जुड़े नियमों को आसान बनाना है.

सीपीपीएस ये भी सुनिश्चित करेगा कि ईपीएफ़ पेंशनधारकों को स्थान बदलने, बैंक बदलने या शाखा बदलने की स्थिति में किसी कार्यालय में जाकर आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होगी.

ये प्रणाली उन पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृहनगर में बस जाते हैं. इस फ़ैसले से 78 लाख पेंशनधारकों को फ़ायदा होगा.

फ़ीचर फोन के लिए यूपीआई लिमिट बढ़ी

फ़ीचर फोन से यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करने वाले यूज़र्स के लिए 1 जनवरी 2025 से सहूलियत होगी.

अब यूपीआई 123पे के ज़रिये एक बार में दस हज़ार रुपये तक का लेन-देन किया जा सकेगा, पहले ये सीमा पांच हज़ार रुपये थी.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने अक्टूबर 2024 में इसके लिए सर्कुलर जारी किया था.

इसका फ़ायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके पास इंटरनेट की सीमित पहुंच है और जो फ़ीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं.

कार और गाड़ियों की क़ीमतों में बढ़ोतरी

जनवरी 2025 से कई कार और गाड़ियों की क़ीमतों में बढ़ोतरी भी लागू हो गई है. इनमें छोटी हैचबैक से लेकर लग्ज़री मॉडल तक की गाड़ियां शामिल हैं.

कार कंपनियों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग में लगने वाली लागत और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से ये कदम उठाया गया है.

मारुति सुज़ुकी, हुंडई, महिंद्रा और एमजी जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने घोषणा की है कि वो अपनी गाड़ियों की क़ीमतों में दो से चार फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी कर रही हैं.

अमेरिका वीज़ा रीशेड्यूल नियमों में बदलाब

भारत में अमेरिकी दूतावास ने 1 जनवरी 2025 से, वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए गैर-प्रवासी वीज़ा आवेदकों को अपॉइंटमेंट केवल एक बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रीशेड्यूल करने की अनुमति दी है.

पहले आवेदक अपनी अपॉइंटमेंट को तीन बार रीशेड्यूल कर सकते थे और इसके लिए कोई अतिरिक्त फ़ीस नहीं लगती थी.

अब अगर किसी आवेदक को दूसरी बार अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करनी हो तो उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा और वीज़ा फ़ीस दोबारा भरनी होगी.

थाईलैंड वीज़ा के लिए ई-वीज़ा की सुविधा

वीज़ा से जुड़े एक और अहम बदलाव के तहत अब 1 जनवरी 2025 से, थाईलैंड ने अपने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए ई-वीज़ा की सुविधा शुरू की है.

अब सभी देशों के आवेदक, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, अपनी वीज़ा प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.

थाईलैंड वीज़ा के लिए आवेदन थाईलैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकेगा.

 

 

Hot this week

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए है शुभ

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima): 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

Topics

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

ट्रैकोमा (Trachoma) मुक्त हुआ भारत; PM मोदी ने कहा यह गर्व का क्षण

ट्रैकोमा (Trachoma) एक आँख की बीमारी है और दुनिया...

थाईलैंड में प्रधानमंत्री शिनावात्रा के खिलाफ कॉल लीक के बाद भीषण प्रदर्शन

थाईलैंड न्यूज: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के ख़िलाफ़...

देवभूमि उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम और मानक सुविधायों की जांच पड़ताल होगी

देवभूमि उत्तराखंड राज्य की बीजेपी की धामी सरकार, उत्तराखंड...

Related Articles

Popular Categories