24.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

PM Modi: NDA की तीसरी बार सरकार बननी तय, देशवासियों का ऋणी हूं

 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024): 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई. अभी तक के रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है.

लेकिन अकेले BJP बहुमत से दूर है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है.

BJP के दफ्तर में जश्न का माहौल है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है.

इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं. ये विकसित भारत की जीत है.”

पीएम मोदी ने कहा, “इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है…”

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने कहा, “मेरी मां के जाने के बाद मेरा ये पहला चुनाव था. लेकिन मेरे देश की कोटि-कोटि महिलाओं, माताओं, बेटियों और बहनों ने मुझे कभी मां की कमी नहीं महसूस होने दी.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.

ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.”

मोदी ने कहा, “विधानसभा के चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है. चाहे वो आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो, सिक्किम हो या अरुणाचल प्रदेश.

इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कइयों का तो जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया होगा.

लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती पर बीजेपी का कोई सीएम होगा.

बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है. केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. वो संघर्ष भी करते रहे और जन सामान्य की सेवा भी करते रहे. तेलंगाना में भी हमारे नंबर बढ़ गए हैं.”

मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है.

दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.”

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं और BJP कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 2019 में एक मजबूत सरकार आई.

2024 में भी जनता ने नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. देश में यह पहली बार कि कोई गठबंधन तीसरी बार देश में लगातार सरकार बनाने जा रहा है.”

लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा- “जनता ने लगातार तीसरी बार NDA पर भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.” मोदी ने लिखा, “मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं. उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को आगे भी जारी रखेंगे.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.”

पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “NDA की यह जीत, बीते 10 सालों में मोदी जी ने जिस तरह देश के गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, वंचितों और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पुरुषार्थ किया है, उसके लिए जनता का आशीर्वाद है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई.”

BJP को इन राज्यों में हुआ भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश: सीटों के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी में समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बनाकर चौंकाया है.

BJP को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं.

BJP की सहयोगी RLD को 2 सीटें मिल रही हैं.

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में स्मृति ईरानी को हरा दिया है.

राहुल गांधी रायबरेली सीट जीत गए हैं. राहुल वायनाड से भी जीते हैं.

बिहार: बिहार में भी NDA को झटका लगा है.

40 सीटों वाले राज्य में BJP की सीटें 12 रह सकती हैं.

उसकी सहयोगी पार्टी JDU सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

JDU को 14 सीटें मिल सकती हैं.

LJP (रामविलास) 5, RJD 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

पश्चिम बंगाल: राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है.

BJP ने पिछले चुनाव में 18 सीटें जीती थी. इसबार 12 सीटों पर सिमट सकती है.

कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

महाराष्ट्र: BJP को महाराष्ट्र में भी शॉक लगा है.

यहां कांग्रेस सबसे ज्यादा 11 सीटों पर आगे है.

2019 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली BJP 11 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे नंबर पर है.

शरद पवार की पार्टी NCP (SP) 7 और उनके भतीजे अजित पवार की पार्टी NCP सिर्फ एक सीट पर आगे है.

लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम 5:30 बजे पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

राहुल ने कहा, “देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. संविधान की लड़ाई के लिए सभी दल साथ आए.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के गिरे जनाधार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “यह मोदी की नैतिक हार है.” जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.”

 

Popular Articles