26.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश का सुपर 8 में पहुंचने का सपना बरकरार

 

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश का सुपर 8 में पहुंचने का सपना बरकरार.

T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को T20 वर्ल्ड कप 2024 के 27 वें मैच में 25 रन से हरा दिया.

इस जीत से बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में एंट्री के करीब पहुंच गई है.

बांग्लादेश की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है. 4 अंक लेकर बांग्लादेश ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ पहले ही सुपर 8 में प्रवेश कर गई है.

बांग्लादेश की ओर से रखे गए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी.

इस जीत में अनुभवी शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा जिन्होंने लगभग 2 साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी जड़ी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

नीदरलैंड्स को पहला झटका 22 के स्कोर पर लगा. तस्कीन अहमद ने माइकल लेविट को 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. मैक्स ओ डाउड भी जल्दी पवेलियन लौट गए. डाउड के बल्ले से 12 रन निकले.

विक्रमजीत सिंह को महमूदुल्लाह की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने स्टंप आउट किया. साइब्रेंट इगलब्रेंट, बास डी लीडे और कप्तान स्कॉट एडवडर्स सस्ते में पवेलियन लौटे.

इगलब्रेंट 33 रन बनाकर आउट हुए वहीं लीडे खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान 25 रन बनाकर आउट हुए. लोगान वान वीक 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले, शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक से बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 159 रन बनाए.

शाकिब ने 46 गेंद में 9 चौकों से नाबाद 64 रन की पारी खेली. उन्होंने ओपनर तंजीद हसन (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और महमूदुल्लाह (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 19 पारियों के बाद अर्धशतक जड़ा.

नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन और ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.

बारिश के कारण मुकाबला 15 मिनट के विलंब से शुरू हुआ.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (01) का विकेट गंवा दिया जो दत्त की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पहली स्लिप में विक्रमजीत सिंह को कैच दे बैठे.

तंजीद ने तेज गेंदबाज विवियन किंगमा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

लिटन दास (01) भी दत्त के अगले ओवर में पवेलियन लौट गए. साइब्रांड एंगलब्रेट ने उनका शानदार कैच लपका.

शाकिब ने आते ही वैन मीकरन पर चौका मारा और फिर लोगान वैन बीक के ओवर में चार चौके जड़े.

बांग्लादेश ने पावरप्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए.

तंजीद ने बास डि लीडे का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. वैन मीकरन ने तंजीद को डि लीडे के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

तंजीद ने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा.

टिम प्रिंगल ने तौहीद हृदय (09) को बोल्ड करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया.

महमूदुल्लाह ने डि लीडे पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

उन्होंने इसके बाद वान बीक पर भी छक्का जड़ा और फिर प्रिंगल की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया.

शाकिब ने वैन मीकरन की गेंद पर एक रन के साथ 38 गेंद में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. महमूदुल्लाह हालांकि अगली गेंद पर एंगलब्रेट को कैच दे बैठे.

जाकिर अली (नाबाद 14) ने 19वें ओवर में वैन बीक पर तीन चौके मारे जबकि शाकिब ने डि लीडे पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को T20 वर्ल्ड कप 2024 में 25 रन से हरा दिया

Popular Articles