10.1 C
Delhi
Monday, December 1, 2025

साहित्य समीक्षा : लघु कथा संग्रह – ‘जिंदगी को चाहिए नमक’, लेखिका – हिमानी

लघु कथा संग्रह ‘जिंदगी को चाहिए नमक’ इन दिनों चर्चा में है। पेशे से पत्रकार और युवा लेखिका हिमानी की ये पहली किताब है। इस किताब से पहले भी हिमानी तमाम पत्र-पत्रिकाओं में कविता और कहानियां लिखती रही हैं।

इस किताब के जरिए उन्होंने लघु कथा संग्रह का एक नया फ्लेवर पेश किया है, जिसे छाया चित्र कहना ज्यादा सही है।

किताब पढ़ते हुए लगता है कि पन्ना दर पन्ना आप एक के बाद एक शॉर्ट फिल्म देखते जा रहे हैं।

वैसे छोटी कहानियां लिखना एक मुश्किल भरा काम माना जाता है, लेकिन 80 कहानियों के इस संग्रह की हर कहानी बेहद एफर्टलेस तरीके से लिखी गई लगती है।

हर कहानी में एक लड़का है, एक लड़की है और उन दोनों के बीच घटित हुआ एक अहम पल है। ऐसा पल, जो किसी के लिए भी जिंदगी भर साथ रहने वाली एक लंबी दास्तान सरीखा हो सकता है।

लघु कथा संग्रह- जिंदगी को चाहिए नमक
लेखिका- हिमानी
प्रकाशक- ऑथर्स प्राइड पब्लिशर
मूल्य- 125 रुपये

लघु कथा संग्रह की इस किताब को सात भागों में बांटा गया है। शुरुआती भाग में प्यार और जिंदगी के खट्टे-मीठे अहसास हैं, तो आखिरी भागों में दर्द और पीड़ा की भीतर तक झकझोर देने वाली कहानियां हैं।

इस लघु कथा संग्रह की कुछ कहानियों में दोहराव भी नजर आता है, जैसे लेखिका हर बार प्यार की तलाश में एक ही जैसी गलती करने को मजबूर हो।

मगर यह भी सच है कि 125 पन्नों की इस किताब की कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जो हमेशा के लिए आपके साथ हो जाती हैं।

इन कहानियों में टॉमैटो सूप, समटाइम लेटर, पुरानी शर्ट-नई शर्ट, रोमांटिक एक्सरसाइज, मजाक, गुलाब का गमला, मैं मां बनना चाहती हूं, नींद, कयामत, वक्त इत्यादि शामिल हैं।

इस किताब की खास बात ये है कि पढ़ने का वक्त ना मिलने पर भी इसे पढ़ा जा सकता है। तथ्यों के अनुसार कहें तो 80 कहानियां सिर्फ 80 मिनट की मांग करती हैं और कुछ ऐसे अहसास जेहन में छोड़ जाती हैं, जो जिंदगी भर के लिए दिमाग में कैद हो जाते हैं।

किताब की कहानियों से इतर लेखिका ने इसकी भूमिका को काफी शोध और अध्ययन के बाद लिखा है।

भूमिका में ही लेखिका ने पुराणों से लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों और परंपराओं से जुड़ी नमक को अहमियत को बताया है। इसे पढ़ना बेहद नई तरह की जानकारी देने वाला है।

ये किताब उन लोगों के लिए खास है, जो हर बड़े-बड़े सपनों, ख्वाहिशों और अरमानों को पूरा करने की कोशिश में जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को जीना और याद रखना भूल जाते हैं।

 

Hot this week

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए है शुभ

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima): 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

Topics

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

ट्रैकोमा (Trachoma) मुक्त हुआ भारत; PM मोदी ने कहा यह गर्व का क्षण

ट्रैकोमा (Trachoma) एक आँख की बीमारी है और दुनिया...

थाईलैंड में प्रधानमंत्री शिनावात्रा के खिलाफ कॉल लीक के बाद भीषण प्रदर्शन

थाईलैंड न्यूज: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के ख़िलाफ़...

देवभूमि उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम और मानक सुविधायों की जांच पड़ताल होगी

देवभूमि उत्तराखंड राज्य की बीजेपी की धामी सरकार, उत्तराखंड...

Related Articles

Popular Categories