28.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Father Day: प्रणब मुखर्जी, मोदी जी का एक पिता की तरफ ध्यान रखते थे

 

Father Day: दिल्ली में प्रणब मुखर्जी, मोदी जी का एक पिता की तरफ ध्यान रखते थे

फादर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो एक बार फिर चर्चा में है,

और इस वीडियो में पीएम मोदी तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तारीफ करते हुए उन्हें अपने पिता जैसा बता रहे हैं।

“पिता के सामान हृदय रखकर, सभी जनमानस और जीव जंतुओं का ध्यान रखने वाले और भलाई चाहने वाले उन सभी लोगों को पिता-दिवस की शुभकामनायें और उनकी जीवों के प्रति निश्वार्थ लिए साधुवाद।”

इस वीडियो में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे दिल्ली आने के बाद प्रणब मुखर्जी ने उनका पिता की तरह ख्याल रखा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा था कि मेरे जीवन का ये बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे प्रणब दा की ऊंगली पकड़कर के दिल्ली की जिंदगी में अपने आपको सेट करने में बहुत बड़ी सुविधा मिली.

मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसको चिंता रहती है कि काम जल्दी पूरा ना हो. अगर जल्दी खाली हो जाऊंगा तो शाम को करूंगा क्या.

ऐसी जिंदगी में बीते तीन साल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी से मेरी एक भी मुलाकात ऐसी नहीं रही जिसमें उन्होंने मुझे पिता की  तरह मेरा ख्याल ना रखा हो.

जैसे कोई पिता अपने संतान की देखभाल करते थे वैसे ही प्रणब दा मेरा ख्याल रखा है. पीएम मोदी ने उस दौरान कहा था कि प्रणब दा ने जब से राष्ट्रपति का पद संभाला है तब से लेकर अब तक मेरी कई बार उनसे मुलाकात हुई है.

मैं जब भी उनसे मिला उन्होंने हमेशा मुझे एक पिता की तरह मार्गदर्शन किया और मुझे सलाह दी.

 

प्रणब दा मेरा इतना ख्याल रखते हैं कि वो कहते हैं मोदी जी आधा दिन तो आराम करो.

इतना क्यों दौड़ रहे हो कुछ कार्यक्रम कम करो. तुम तबीयत का ख्याल रखो. पीएम मोदी ने प्रणब दा का जिक्र करते हुए कहा था कि उस दौरान यूपी में चुनाव का समय था.

वो अकसर मुझे कहते थे कि चुनाव में जीत और हार चलते रहता है. लेकिन अपने शरीर का भी कुछ ध्यान करोगे या नहीं करोगे.

जिस तरह प्रणब दा मेरा ख्याल रख रहे थे ये राष्ट्रपति पद के दायित्व का हिस्सा नहीं था. लेकिन उनके अंदर का इंसान अपने साथी की चिंता ऐसे करते थे.

मैं मानता हूं कि उनका यह व्यक्तित्व हम जैसे लोगों को बहुत बड़ी प्रेरणा देने वाला है. और वो काम प्रणब दा ने किया आदरणीय राष्ट्रपति जी ने किया है.

पिता के सामान हृदय रखकर, सभी जनमानस और जीव जंतुओं का ध्यान रखने वाले और भलाई चाहने वाले उन सभी लोगों को पिता-दिवस की शुभकामनायें और उनकी जीवों के प्रति निश्वार्थ लिए साधुवाद।

Popular Articles