24.2 C
Hyderabad
Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Vijay Diwas: 16 दिसंबर 1971 पाकिस्तानी सेना का भारत के सामने आत्मसमर्पण,और बांग्लादेश का जन्म

 

Vijay Diwas: 16 दिसंबर 1971 पाकिस्तानी सेना का भारत के सामने आत्मसमर्पण,और बांग्लादेश का जन्म

Vijay Diwas: भारत में प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इतिहास की दृष्टि से इस दिन का बहुत अधिक महत्व हैं, क्योंकि वर्ष 1971 में इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

भारतीय इतिहास के पन्नों में 16 दिसंबर का दिन स्वर्ण‍िम अक्षरों से वर्णित हो गया है, जो पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय की याद दिलाता है। इसी कारण भारत 16 दिसंबर को अपना विजय दिवस मनाता है। पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। और इस युद्ध के बाद 93 हजार पाकिस्तान सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

पाकिस्तान की सेना के हथियार डालते ही पूर्वी पाकिस्तान जाद हो गया था, और जिसे आज हम बांग्लादेश के नाम से जानते हैं।

16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना और बांग्लादेशी मुक्ति वाहिनी के सामने ढाका में आत्मसमर्पण कर दिया।

इस युद्ध के अंत में लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, जो इतिहास में किसी युद्ध में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है।

इस युद्ध से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जो आज भी याद की जाती हैं और भारत की विजय गाथा सुनाई जाती है।

इस युद्ध की पृष्‍ठभूमि साल 1971 की शुरुआत से ही बनने लगी थी। पाकिस्तान के सैनिक तानाशाह याहिया ख़ां ने 25 मार्च 1971 को पूर्वी पाकिस्तान की जन भावनाओं को सैनिक ताकत से कुचलने का आदेश दे दिया था। और जनता के सर्वमान्य नेता शेख मुजीब को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्यवाही से जनता में असंतोष फैल गया , जिसको दबाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया।, चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था, लाखों लोग मारे जा रहे थे, जनता जान बचाने के लिए भारत में शरण ले रही थी, पाकिस्तानी सेना के इस मारकाट को रोकने के लिए, और मानव जीवन की रक्षा के लिए विश्व भर से भारत पर  दबाव पड़ने लगा कि वह वहां पर सेना के जरिए हस्तक्षेप करे।

उस वक्त तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चाहती थीं कि पूर्वी पाकिस्तान में भारत की सेना भेजकर इस कत्लेआम को रोक जाए और इस बारे में श्रीमति इंदिरा गांधी ने थल सेनाध्‍यक्ष जनरल मानेकशॉ से बात की।

तब मानेकशॉ ने इंदिरा जी से यह स्‍पष्‍ट कह दिया कि वे पूरी तैयारी के साथ ही युद्ध के मैदान में उतरना चाहते हैं। उस वक्त भारत के पास सिर्फ एक पर्वतीय डिवीजन था और इस डिवीजन के पास पुल बनाने की क्षमता नहीं थी।

लेकिन इससे पहले ही,  3 दिसंबर, 1971 को इंदिरा गांधी के कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायुसीमा को पार कर पठानकोट, श्रीनगर, अमृतसर, जोधपुर, आगरा आदि सैनिक हवाई अड्डों पर बम गिराने शुरू कर दिए।

उसी वक्‍त इंदिरा गांधी ने दिल्ली लौटकर मंत्रिमंडल की आपात बैठक की और सेना को जबाबी कार्यवाही का आदेश दिया और युद्ध शुरू हो गया।

पूर्व में तेजी से आगे बढ़ते हुए भारतीय सेना ने जेसोर और खुलना पर कब्जा किया। भारतीय सेना की रणनीति थी कि अहम ठिकानों को छोड़ते हुए पहले आगे बढ़ा जाए। लेकिन मानेकशॉ खुलना और चटगांव पर ही कब्जा करने पर जोर देते रहे और भारतीय सेना के सामने ढाका पर जल्दी कब्जा करने का लक्ष्य रखा ही नहीं गया।

उसी दौरान, भारतीय सेना को 14 दिसंबर के दिन एक गुप्ता संदेश मिला, जिसमें यह था कि ढाका के गवर्नमेंट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें पाकिस्तानी प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी भाग लेने वाले हैं।

भारतीय सेना ने तय किया और बैठक के दौरान ही मिग 21 विमानों ने भवन पर बम गिरा कर मुख्य हॉल की छत उड़ा दी और ढाका पर नियंत्रण कर लिया।

इस युद्ध में नेवी और ऐरफोर्स हर तरह से थलसेना को मदद कर रही थी। और 16 दिसंबर आते आते पाकिस्तानी की तीनों सेना पस्त हो गई।

16 दिसंबर की सुबह जनरल जैकब को मानेकशॉ का संदेश मिला कि आत्मसमर्पण की तैयारी के लिए तुरंत ढाका पहुंचें।

और पूर्वी पाकिस्तान के गवर्नर मलिक ने लगभग कांपते हाथों से अपना इस्तीफा लिखा।

उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख नियाज़ी के पास ढाका में 26400 सैनिक थे, जबकि भारत के पास सिर्फ 3000 सैनिक और वे भी ढाका से 30 किलोमीटर दूर।

जैकब जब नियाज़ी के कमरे में घुसे तो वहां सन्नाटा छाया हुआ था। पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा वहां पहुंचने वाले थे। आत्म-समर्पण का दस्तावेज़ मेज़ पर रखा हुआ था।

शाम के करीब साढ़े चार बजे जनरल अरोड़ा हेलिकॉप्टर से ढाका हवाई अड्डे पर उतरे।

पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा और नियाज़ी एक मेज के सामने बैठे और आत्म-समर्पण के दस्तवेज पर हस्ताक्षर किए।

नियाज़ी ने नम आंखों से अपने बिल्ले उतारे और अपना रिवॉल्वर जनरल अरोड़ा के हवाले कर दिया।

स्‍थानीय बंगाली लोग लोग नियाजी की हत्‍या पर उतारू थे। लेकिन भारतीय सेना के वरिष्ठ अफसरों ने नियाज़ी के चारों तरफ एक सुरक्षित घेरा बनाकर बाद में नियाजी को बाहर निकाला गया।

युद्ध के बाद  93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया।

जब संसद भवन के अपने दफ्तर में बैठी इंदिरा गांधी एक टीवी इंटरव्यू दे रही थीं, तभी जनरल मानेक शॉ ने उन्‍हें बांग्लादेश में मिली शानदार जीत की खबर दी। और इंदिरा जी ने लोकसभा में शोर-शराबे के बीच घोषणा की, कि युद्ध में भारत को विजय मिली है। तब उनके बयान के बाद पूरा सदन जश्‍न में डूब गया।

इस तरह भारतीय सेना ने 16 दिसंबर को अपनी विजय गाथा लिखीं और 1971 का यह ऐतिहासिक दिन आज भी भार‍त में विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।

अत: 16 दिसंबर का दिन भारतीय सैनिकों के शौर्य व जज्बे को सलाम करने का दिन है, जो सन् 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के युद्ध में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की हार और भारत के विजय के रूप में मनाया जाता है।

 

Popular Articles