35.2 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Delhi: केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साफ कर दिया है कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो वह ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन कांग्रेस (Congress) ने दावा किया है कि किसी और को मुख्यमंत्री बनाना केजरीवाल की मजबूरी है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.

संदीप दीक्षित ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था है हम जेल से बाहर तो उनके आने दे रहे हैं लेकिन वो दिल्ली के सीएम के तौर पर किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते. न सीएम दफ्तर जा सकते. न किसी अधिकारी से नहीं मिल सकते. न अधिकारियों को आदेश दे सकते. यानी सुप्रीम कोर्ट ने तो तय कर दिया था कि केजरीवाल को सीएम बनने का कोई अधिकार नहीं है.

केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री बनना संभव ही नहीं

भले शपथ के हिसाब से वो बने रहें इसलिए किसी और को दिल्ली का सीएम इनके लिए मजबूरी बन गई थी और ये बेल की शर्त आज भी है. अगर ये कल को सीएम बन जाते हैं और अधिकारियों को बुला लिया और या कोई दस्तखत कर दिया तो बेल की कंडीशन टूट जाएगी. बेल की कंडीशन टूटते ही वो (केजरीवाल) जेल जाएंगे. इनके लिए मुख्यमंत्री बनना संभव ही नहीं.

अरविंद केजरीवाल vs संदीप दीक्षित

कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक हैं.

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस सीट पर हराया था. तब से वो इस सीट से लगातार विधायक हैं. इस बार देखना होगा कि संदीप मां की हार का बदला ले पाते हैं या नहीं. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि इसके फरवरी में आयोजित होने की संभावना है.

 

Popular Articles