Hindi Jokes: हिन्दी चुटकुले; हँस-गुल्ले; गुदगुदी; हंसी-मजाक -२

Hindi Jokes हिन्दी चुटकुले

परीक्षा में टीचर: तुमने यह सवाल क्यों नहीं किया?

छात्र: मैम, मुझे लगा कि

ये सवाल इतना आसान है कि,

आप खुद ही इसका जवाब दे देंगी।

हा हा हा हा हा———–हा हा हा हा हा ————-हा हा हा हा हा

 

टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं

सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जवाब देना

टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है?

बच्चा- शहद

टीचर- पतली बकरी क्या देती है?

बच्चा- दूध

टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है?

बच्चा- होमवर्क

टीचर बेहोश….

हा हा हा हा हा———–हा हा हा हा हा ————-हा हा हा हा हा

टीचर ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और

एक बोतल शराब रखी…गधा सारा पानी पी गया

टीचर ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा?

बच्चे- जो शराब नहीं पीता वो गधा है.

हा हा हा हा हा———–हा हा हा हा हा ————-हा हा हा हा हा

 

Disclaimer (अस्वीकरण) इस सेक्शन के लिए चुटकुले बिभिन्न सोशल मीडिया स्रोतों से लिए गए हैं और इनका उदेश्य सिर्फ लोगों को हँसना, खुश करना, गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना कतई नहीं, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.

Must Read