मायावती की पार्टी बीएसपी में माफ़ी का खेल, आकाश आनंद को वापस लिया

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित किए गए नेता और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को मायावती से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है.

आकाश आनंद की माफ़ी के बाद मायावती का भी जवाब आ गया है. और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि आकाश को एक और मौक़ा देने का फ़ैसला लिया गया है.

साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ किया कि उन्हें किसी को उत्तराधिकारी बनाने की कोई ज़रूरत नहीं. उन्होंने लिखा, “वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, पार्टी और मूवमेंट के लिए पूरे जी-जान से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी.”

उन्होंने कहा, “वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश आनंद ने अपनी तमाम गलतियों के लिए माफ़ी मांगने और आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है.”

पार्टी प्रमुख ने कहा, “आज आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है.”

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी में वापस आने की इच्छा जताई है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आदरणीय बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.”

उन्होंने कहा, “यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफ़ी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है.”

आकाश आनंद ने मायावती से पार्टी में वापस लेने और गलतियों को माफ़ करने की अपील की है.

आकाश आनंद ने कहा, “मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी मायावती के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.”

पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित कर दिया था

 

Must Read