10.1 C
Delhi
Monday, December 1, 2025

Dog Bites : भारत में कुत्तों के काटने के 22 लाख मामले

Dog Bites: पिछले साल 2024 में भारत में कुत्तों के काटने (Dog Bites) के 21,95,122 मामले सामने आए. जबकि साल 2023 में, कुत्तों के काटने के करीब 30.5 लाख मामले सामने आए थे.

कुत्तों के काटने (Dog Bites) के मामले

भारत में 2024 में कुत्तों के काटने (Dog Bites) के लगभग 22 लाख और दूसरे जानवरों के काटने के 5 लाख मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इन मामलों की वजह से कुल 48 लोगों की मौत हुई. भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के इन आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में जानवरों के काटने के मामले बड़े पैमाने पर सामने आए हैं.जबकि साल 2023 में, कुत्तों के काटने के करीब 30.5 लाख मामले सामने आए थे.

5 लाख बच्चे हुए शिकार

देश भर में कुत्तों  (Dog Bites) के अलावा अन्य जानवरों के काटने के मामलों की कुल संख्या लगभग 27 लाख है और इसमें लगभग 20 फीसदी पीड़ित बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार देश भर में जानवरों के 15 साल से कम उम्र के बच्चों को काटने के 5 लाख मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच पोर्टल पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कुत्तों के काटने (Dog Bites) के कुल 21,95,122 मामले और बंदरों सहित दूसरे जानवरों के काटने के 5,04,728 मामले दर्ज किए गए.

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने लोकसभा में दिए अपने लिखित जवाब में बताया कि आवारा पशुओं का मुद्दा संबंधित राज्य सरकारों के दायरे में आता है और इसलिए इन घटनाओं से निपटने की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों की है.

किसकी जिम्मेदारी?

जानवरों के हमले रोकने के लिए भारत सरकार के कई मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. इनमें पशुपालन और डेयरी, आवास और शहरी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शामिल हैं. पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए नए नियम भी बनाए हैं. वहीं आवास और शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से जुलाई 2024 में सभी राज्यों को बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले (Dog Bites) रोकने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी. 2023 में हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि कुत्तों के काटने (Dog Bites) पर पीड़ित को मुआवजा मिलेगा.

रेबीज का खतरा

12वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार, भारत ने 2030 तक रेबीज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है. 2021 में कुत्तों के काटने (Dog Bites) से होने वाले रेबीज से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीआरई) शुरू की गई थी. लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, चेन्नई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 5,700 से ज्यादा लोगों की मौत रेबीज से होती है. 2023 में गोवा ने दावा किया था कि उसके यहां रेबीज पूरी तरह खत्म हो गया है.

दुनिया भर में कुत्तों के काटने (Dog Bites) से होने वाली मौतों को एकदम खत्म करने के लक्ष्य के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके सहयोगियों ने “जीरो बाई 30” की शुरुआत की थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई), संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और रेबीज नियंत्रण के लिए वैश्विक गठबंधन युनाइटेड अगेंस्ट रेबीज (जीएआरसी) इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

कुत्तों के काटने (Dog bites) से जुड़ी जानकारी

  • कुत्ते के काटने से होने वाले घाव को जल्द से जल्द साफ़ करना चाहिए.
  • घाव को साफ़ करने के बाद, उस पर एंटीसेप्टिक लगाना चाहिए.
  • अगर खून बह रहा है, तो पट्टी से खून रोकना चाहिए.
  • घाव को साफ़ करने के बाद, डॉक्टर से तुरंत ही सलाह लेनी चाहिए.
  • कुत्ते के काटने से होने वाले घावों में रेबीज़ का खतरा हो सकता है.
  • रेबीज़ से पीड़ित व्यक्ति में हिंसक गतिविधि, अनियंत्रित उत्तेजना, पानी से डर, भ्रम, और होश खो देना जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
  • कुत्ते के काटने (Dog Bites) या अन्य किसी जानवर के काटने या आक्रमण की स्थिति में तुरंत ही विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जायें।

 

Hot this week

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए है शुभ

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima): 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

Topics

राज्यपाल : भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख, हरियाणा और गोवा में नई नियुक्तियाँ

राज्यपाल: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)...

फोर्ब्स टॉप बिलिनेयर्स में मुकेश अंबानी के साथ और कौन शामिल हैं?

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों...

SIPRI रिपोर्ट: चीन को दुनिया में जंग से मुनाफा; हमास और पाकिस्तान सहित 44 देशों को हथियार बेचे

SIPRI रिपोर्ट: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) Stockholm...

पुनौराधाम में बनेगा भव्य मंदिर; मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़वा

पुनौराधाम (बिहार):  भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में माता...

ट्रैकोमा (Trachoma) मुक्त हुआ भारत; PM मोदी ने कहा यह गर्व का क्षण

ट्रैकोमा (Trachoma) एक आँख की बीमारी है और दुनिया...

थाईलैंड में प्रधानमंत्री शिनावात्रा के खिलाफ कॉल लीक के बाद भीषण प्रदर्शन

थाईलैंड न्यूज: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के ख़िलाफ़...

देवभूमि उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम और मानक सुविधायों की जांच पड़ताल होगी

देवभूमि उत्तराखंड राज्य की बीजेपी की धामी सरकार, उत्तराखंड...

Related Articles

Popular Categories