35.2 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बलूचिस्तान में मूल निवासियों के अस्तित्व के लिए लड़ती बीएलए

बलूचिस्तान: बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) बलूच लोगों का एक संगठन है जो पाकिस्तान के ईरान और अफगानिस्तान सीमा से लगे एक प्रांत बलूचिस्तान में सक्रिय है। इसका मुख्य उदेश्य यहाँ के मूल निवासियों को पाकिस्तानी सरकार के उत्पीड़न से बचना और उनकी रक्षा करना है।

पाकिस्तान ने प्राकृतिक खनिज संपदा से भरपूर इस बलूचिस्तान प्रांत का शासन चीन को सौंपा हुआ है और वहाँ बलूचिस्तान में चीन ने एक बहुत बड़ा सैन्य बंदरगाह, नौसैनिक टर्मिनल, एयरबस और हथियारों के लिए गोदाम और रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण भी करा हुआ है।

चीन इस बलूचिस्तान क्षेत्र में व्यापक रूप से दुर्लभ प्राकृतिक खनिजों के उत्खनन का काम भी कर रहा है। लेकिन इन कार्यों में यहाँ की मूल बलूच निवासियों की कोई भी हिस्सेदारी नहीं है जिसके कारण वह सदियों से चली आ रही गरीबी और बिना मूलभूत सुविधायों के जीवन जीने को मजबूर हैं।

बलूचिस्तान में बीएलए की स्थापना 2000 में हुई थी, हालांकि कुछ मीडिया और विश्लेषकों का अनुमान है कि यह समूह पिछले बलूच विद्रोहों, विशेष रूप से 1973 से 1977 के स्वतंत्र बलूचिस्तान आंदोलन का पुनरुत्थान है। कुछ स्रोतों के अनुसार, दो पूर्व केजीबी एजेंट कोड-नाम ‘मिशा’ और ‘साशा’ बीएलए के आर्किटेक्ट में से थे। उनके अनुसार, बीएलए का निर्माण बलूच छात्र संगठन (बीएसओ) के इर्द-गिर्द हुआ था। सोवियत संघ के अफगानिस्तान से वापस जाने के बाद बीएलए गायब हो गया क्योंकि यूएसएसआर ने फंडिंग वापस ले ली थी।

आइए जानते हैं बलूच लिबरेशन आर्मी क्या है और अलग बलूचिस्तान की मांग को लेकर वो कैसे समय-समय पर सक्रिय होती रही है.

बलूच लिबरेशन आर्मी

बलूच नेशनल आर्मी यानी बीएलए एक दशक से ज़्यादा समय से बलूचिस्तान में सक्रिय है.

लेकिन हाल के वर्षों में इस चरमपंथी संगठन और इसके उप-समूह मजीद ब्रिगेड के विस्तार और हमलों में तेज़ी आई है.

पाकिस्तान ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बीएलए के सहयोगी मजीद ब्रिगेड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

वैसे पाकिस्तान और अमेरिका बीएलए पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं.

बलूचिस्तान में चरमपंथ की शुरुआत कब हुई ?

बलूचिस्तान में चरमपंथ की शुरुआत बलूचिस्तान के पाकिस्तान में विलय के साथ ही हो गई थी. उस दौरान कलात राज्य के राजकुमार करीम ने सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था.

फिर 1960 के दशक में, जब नौरोज़ खान और उनके बेटों को गिरफ़्तार कर लिया गया, तो प्रांत में एक छोटा चरमपंथी आंदोलन भी उठ खड़ा हुआ था.

बलूचिस्तान में संगठित चरमपंथी आंदोलन 1970 के दशक में शुरू हुआ, जब बलूचिस्तान की पहली निर्वाचित विधानसभा और सरकार को निलंबित कर दिया गया.

उस समय सरदार अताउल्लाह मेंगल प्रांत के मुख्यमंत्री थे और मीर गौस बख़्श बिजेंजो गवर्नर. ये दोनों ही नेशनल अवामी पार्टी से थे.

उस समय बलूचिस्तान में अलगाववादी नेताओं में नवाब खैर बख़्श मरी और शेर मुहम्मद उर्फ़ ​​शेरोफ़ मरी का नाम सबसे आगे था. उन दिनों भी बीएलए का नाम सामने आया था.

बलूचिस्तान की पहली विधानसभा और सरकार को मात्र दस महीनों में बर्ख़ास्त कर दिया गया था.

गौस बख़्श बिजेंजो, अताउल्लाह मेंगल और नवाब ख़ैर बख़्श मरी सहित नेशनल अवामी पार्टी के कई प्रमुख नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

उन पर सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रचने का मुकदमा चलाया गया, जिसे हैदराबाद षड्यंत्र केस के रूप में याद किया जाता है.

सुरक्षा बलों पर बीएलए के हमले

इसके बाद नवाब ख़ैर बख़्श मरी अफ़ग़ानिस्तान चले गए. अपने साथ बड़ी संख्या में मरी जनजाति के सदस्यों को भी ले गए. वो वहां ‘हक टावर’ नाम से एक स्टडी सर्किल चलाते थे.

बाद में, जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार सत्ता में आई, तो वह पाकिस्तान लौट आए और यहां भी ‘हक टावर’ स्टडी सर्किल को जारी रखा.

कई युवा इस स्टडी सर्किल से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए. इनमें उस्ताद असलम अच्छू भी शामिल थे, जो बाद में बीएलए के कमांडर बन गए.

वर्ष 2000 से बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर हमले शुरू हो गए.

जब दिसंबर 2005 में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ की कोहलू यात्रा के दौरान रॉकेट दागे गए तो स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद फ्रंटियर कोर के हेलीकॉप्टर पर कथित गोलीबारी की गई. कोहलू नवाब खैर बख्श मरी का पैतृक गांव है

पाकिस्तानी सरकार ने बीएलए को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया. 21 नवंबर 2007 को अफ़ग़ानिस्तान में एक सड़क के पास एक कथित ऑपरेशन में नवाब ख़ैर बख़्श मरी के बेटे नवाबज़ादा बालाच मरी की हत्या कर दी गई.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें बीएलए का प्रमुख बताया था. बालाच मरी की मौत के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके भाई नवाबज़ादा हरबयार मरी को बीएलए का प्रमुख बताना शुरू कर दिया था.

वो ब्रिटेन में रहते थे. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे का खंडन किया था कि वो बीएलए के प्रमुख हैं.

बलूचिस्तान विवाद क्या है?

बलूच लोग क्रॉस बॉर्डर पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान तक में फैले एक जातीय समुदाय हैं और इस समुदाय को इनकी सांस्कृतिक, क्षेत्रीय और भाषाई पहचान के लिए जाना जाता है. बलूचिस्तान के लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के व़क्त उन्हें ज़बरदस्ती पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया, जबकि वो ख़ुद को एक आज़ाद मुल्क़ के तौर पर देखना चाहते थे.

ऐसा नहीं हो सका इसलिए इस प्रांत के लोगों का पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना के साथ संघर्ष चलता रहा और वो आज भी बरकरार है.

बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करने वाले फ़िलहाल कई अलगाववादी समूह सक्रिय हैं.

इनमें सबसे पुराने और असरदार संगठनों में एक है बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी.

साल 2007 में पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को चरमपंथी संगठनों की सूची में डाल दिया था.

ये समूह बलूचिस्तान को विदेशी प्रभाव, विशेष रूप से चीन और पाकिस्तानी सरकार से निज़ात दिलाना चाहता है. बीएलए का मानना है कि बलूचिस्तान के संसाधनों पर पहला हक़ उनका है.

माना जाता है कि ये बीएलए संगठन पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में वजूद में आया.

तब ज़ुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार ख़िलाफ़ बलूचों ने सशस्त्र बग़ावत शुरू की.

लेकिन, सैन्य शासक ज़ियाउल हक़ के सत्ता पर क़ब्ज़े के बाद बलूच अलगाववादी नेताओं से बातचीत हुई.

और नतीजा ये निकला कि सशस्त्र बग़ावत के ख़ात्मे के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी भी गायब होती गई.

लेकिन साल 2000 में बीएलए फिर सक्रिय हुई. कुछ जानकार मानते हैं कि बीएलए की आधिकारिक स्थापना इसी साल हुई.

साल 2000 से ही संगठन ने बलूचिस्तान के विभिन्न इलाक़ों में सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर हमलों का सिलसिला शुरू किया.

संगठन में ज़्यादातर मरी और बुगती जनजाति के सदस्य शामिल हैं और ये क्षेत्रीय स्वायत्तता के लिए पाकिस्तानी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

बीएलए ने किन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है

जुलाई, 2000-बीएलए ने क्वेटा में बम विस्फ़ोट की ज़िम्मेदारी ली. इस विस्फ़ोट में सात लोग मारे गए, वहीं 25 घायल हुए.

मई, 2003 – बीएलए ने एक के बाद एक कई हमले किए, जिनमें पुलिस और ग़ैर बलोच निवासियों की मौत हुई.

साल 2004 – बीएलए ने पाकिस्तानी सरकार की मेगा-विकास परियोजनाओं में शामिल चीनी विदेशी श्रमिकों पर हमला किया. बीएलए चीन की ओर से पाकिस्तान में शुरू की जा रही परियोजनाओं के विरोधी रही है.

दिसंबर, 2005 – बीएलए लड़ाकों ने कोहलू में एक अर्द्धसैनिक शिविर पर छह रॉकेट दागे, जहां तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ दौरा कर रहे थे.

हालांकि मुशर्रफ़ को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने इस हमले को उनकी जान लेने का प्रयास करार दिया और जवाबी कार्रवाई में एक व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया.

अप्रैल, 2009 – बीएलए के कथित नेता ब्रह्मदाग ख़ान बुगती ने बलूच मूल के लोगों से बलूचिस्तान में रहने वाले गैर-मूल निवासियों को मारने की अपील की.

बीएलए का दावा है कि इस अपील के बाद हुए हमलों में लगभग 500 पंजाबियों की जान चली गई.

जुलाई, 2009 – बीएलए हमलावरों ने सुई में 19 पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया. अपहृत कर्मियों के अलावा, बीएलए ने एक पुलिस अधिकारी की भी हत्या कर दी और 16 को घायल कर दिया.

तीन हफ़्ते के दौरान बीएलए के बंधकों ने अपहृत पुलिसकर्मियों में से एक को छोड़कर सभी को मार डाला.

नवंबर, 2011- बीएलए विद्रोहियों ने उत्तरी मुसाखे़ल ज़िले में एक निजी कोयला खदान की सुरक्षा कर रहे सरकारी सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया. जिसमें 14 लोगों की जान गई, वहीं 10 घायल हो गए.

दिसंबर, 2011- बीएलए के लड़ाकों ने पूर्व राज्य मंत्री मीर नसीर मेंगल के घर के बाहर एक कार में बम विस्फ़ोट किया. हमले में 13 मारे गए, वहीं 30 घायल हो गए.

जून, 2013- बीएलए ने पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के एक घर पर रॉकेट हमले और रेड की ज़िम्मेदारी ली. संगठन ने ज़िन्ना के आवास पर लगे पाकिस्तान के झंडे को भी बीएलए ध्वज से बदल दिया था.

जून, 2015- बीएलए उग्रवादियों ने पीर मसोरी इलाके में यूनाइटेड बलूच आर्मी के करम ख़ान कैंप पर हमला किया. हमले में 20 लोगों की जान गई.

मई, 2017- बलूचिस्तान के ग्वादर में मोटरसाइकिल पर सवार बीएलए के लड़ाकों ने निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों पर गोलीबारी की.

अगस्त, 2017- बीएलए ने बलूचिस्तान के हरनाई में आईईडी हमले की ज़िम्मेदारी ली. यह हमला पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक सीमा बल फ्रंटियर कोर के सदस्यों पर किया गया था. आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई.

नवंबर, 2018- बीएलए उग्रवादियों ने कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला करने का प्रयास किया. इसमें सात लोगों की जान गई.

बलूचिस्तान का भारत से क्या नाता है?

बलूचिस्तान विवाद की जड़ें 1947 में भारत के विभाजन और उसके बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे से जुड़ी हैं. बलूच लोग पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान तक में फैला  एक जातीय समुदाय हैं और इस समुदाय को इनकी सांस्कृतिक, क्षेत्रीय और भाषाई पहचान के लिए जाना जाता है.

अनुमान है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत, ईरान और अफ़गानिस्तान के पड़ोसी इलाकों में बलूच लोगों की आबादी लगभग पाँच मिलियन है। पाकिस्तान में बलूच लोग दो समूहों में विभाजित हैं, सुलेमानी और मकरानी और यह ​ ब्राहुई जनजातियों के एक सघन समूह द्वारा एक दूसरे से अलग किये गये हैं।

बलूच लोगों की मुख्य भाषा बलूची, ब्राहुई , पश्तो और सिंधी हैं। बलूचिस्तान को 1970 में अपने वर्तमान स्वरूप में एक अलग प्रांत के रूप में स्थापित किया गया था। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। इसकी राजधानी है क्वेटा .

 

 

कमलेश पाण्डेय
अनौपचारिक एवं औपचारिक लेखन के क्षेत्र में सक्रिय, तथा समसामयिक पहलुओं, पर्यावरण, भारतीयता, धार्मिकता, यात्रा और सामाजिक जीवन तथा समस्त जीव-जंतुओं पर अपने विचार व्यक्त करना।

Popular Articles