बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की.
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से मेरे पिता मनोज कुमार का निधन हो गया. शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.”
“वो काफ़ी समय से अस्वस्थ थे. लेकिन, उन्होंने शिद्दत से इसका मुकाबला किया है. यह भगवान की दया है कि वो चैन से, आराम से, इस दुनिया से गए. कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा.”
‘भारत कुमार’ पड़ गया नाम
मनोज कुमार को हिंदी फ़िल्म जगत में उनकी देशभक्ति फ़िल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी यादगार फ़िल्मों में क्रांति, उपकार, शहीद, ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल है.
उनका मूल नाम था हरिकृष्ण गोस्वामी था. फ़िल्मी करियर के लिए उन्होंने मनोज कुमार नाम अपनाया था. उनका जन्म 1937 में ऐबटाबाद हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है.
मनोज कुमार ने देशभक्ति वाली इतनी फ़िल्में कीं और वो इतनी हिट रहीं कि उनका नाम ही ‘भारत कुमार’ पड़ गया.