भारतीय निशानेबाज़ सिफ़त कौर समरा ने आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन की यह प्रतियोगिता अर्जेंटीना में चल रही है.
सिफत कौर ने साल 2023 में 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल स्पर्द्धा में ब्रिटेन की सियोनेड का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर 469.6 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया था.
पंजाब के फ़रीदकोट से ताल्लुक रखने वाली सिफत कौर के पिता एक किसान हैं.
सिफत कौर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन मीडिया में छपी जानकारी के मुताबिक़ पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग का अभ्यास करने में उन्हें परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फ़ैसला किया था.