32.9 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी दो दशकों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

PM Modi in Cyprus (साइप्रस): भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे.

पीएम मोदी के साइप्रस पहुँचने पर विशेष गर्मजोशी प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी का लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया. पीएम मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

भारत-साइप्रस वार्ता

द्विपक्षीय वार्ता से पहले पीएम मोदी ने साइप्रस में आयोजित भारत-साइप्रस व्यापार गोलमेज बैठक के दौरान भारत की प्रगति और वैश्विक योगदान पर ज़ोर देते हुए कई अहम बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि भारत और साइप्रस के रिश्ते ऐतिहासिक हैं और व्यापार व तकनीकी सहयोग से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे. उन्होंने कहा, “साइप्रस से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. बीते 11 सालों में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है. पहले हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और अब तेजी से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.”

भारत में डिजिटल पेमेंट दुनिया का 50%

पीएम मोदी ने भारत में आए डिजिटल क्रांति का उल्लेख करते हुए बताया कि आज दुनिया के कुल डिजिटल पेमेंट का 50% अकेले भारत में होता है, जो देश की तकनीकी क्षमता और आम जनता तक उसकी पहुंच को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “भारत के पास आज स्पष्ट और स्थिर नीतियां हैं, जो निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. हम हर साल 100 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर रहे हैं. इनोवेशन के क्षेत्र में भी भारत का स्थान मज़बूत हुआ है.” इस मौके पर पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति का विशेष रूप से आभार प्रकट किया और कहा, “मैं राष्ट्रपति का बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जो स्वयं मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.”

पीएम मोदी साइप्रस में

पीएम मोदी तीन देशों की अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण के तहत साइप्रस पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित एक विश्वसनीय साझेदारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस पहुंच चुके हैं. गर्मजोशी प्रकट करते हुए विशेष गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.” उन्होंने कहा, “द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए व्यापक चर्चा होगी.”

Landed in Cyprus. My gratitude to the President of Cyprus, Mr. Nikos Christodoulides for the special gesture of welcoming me at the airport. This visit will add significant momentum to India-Cyprus relations, especially in areas like trade, investment and more.@Christodulides pic.twitter.com/szAeUzVCem

— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2025

 

Popular Articles