पटना (बिहार न्यूज): बिहार में पटना के जय प्रकाश नारायण (जेपी) हवाई अड्डे पर विमान कंपनियों की लापरवाही से यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा जब, शनिवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2936, चेन्नई से पटना पहुंची। फ्लाइट में 186 यात्री सवार थे, लेकिन करीब दो दर्जन से अधिक यात्रियों का सामान चेन्नई में ही छोड़ दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने हंगामा किया।
पटना में एयर इंडिया का विमान ने जैसे ही हवाईअड्डे पर लैंड किया तो अनाउंसमेंट किया गया कि यात्रियों का लगेज 4 नंबर बेल्ट पर आएगा। लेकिन जब यात्री वहां पहुंचे तो उन्हें सामान नहीं दिखा। एयर इंडिया की ओर से बाद में बताया गया कि विमान में वजन अधिक होने की वजह से लगेज लोड नहीं किया जा सका। इस पर नाराज यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हंगामा किया। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
टोल पैनेल्टी क्या है?
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विमान पर 186 यात्री सवार थे। इस कारण वजन अधिक हो गया था। समर शेड्यूल में हवा गर्म रहती है। ओवरवेट होने से फ्लाइट के टेकऑफ होने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में कार्गो और पेसेंजर की क्षमता कम की जाती है, जिसे टोल पैनेल्टी भी कहते हैं। इस कारण यात्रियों का लगेज नहीं लाया जा सका। एयर एंडिया के अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों का स्टॉपेज पटना था, उनके घर तक लगेज पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिनकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूटी है, उन्हें दूसरे विमान से एयर इंडिया की तरफ से भेजा जाएगा।