थाईलैंड न्यूज: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के ख़िलाफ़ राजधानी बैंकॉक की सड़कों पर हज़ारों की तादाद में लोग प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे़ की मांग की है. कुछ समय पहले कंबोडिया सीमा पर हुई एक घटना को लेकर की गई एक कॉल में, थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने कंबोडिया के पूर्व नेता हुन सेन को ‘चाचा’ कहकर संबोधित किया और कहा कि इस विवाद को संभाल रहे थाईलैंड की सेना के कमांडर “सिर्फ़ अच्छा दिखना चाहते थे और उन्होंने ऐसे बयान दिए जो किसी काम के नहीं थे.”
थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा और कंबोडिया के पूर्व नेता हुन सेन के साथ हुई यह फ़ोन कॉल लीक हो गई थी, जिसके बाद से प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कॉल से थाईलैंड में जनता का गुस्सा भी भड़क गया है और भीषण प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। इस बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के एक प्रमुख सहयोगी ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
हालांकि थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने इस कॉल के लिए माफ़ी मांग ली है, लेकिन साथ ही इस कॉल का बचाव करते हुए इसे ‘बातचीत की तकनीक’ भी बताया. साथ ही थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने पत्रकारों से कहा कि विरोध प्रदर्शन करना लोगों का अधिकार है, बशर्ते यह शांतिपूर्ण हो.
(इनपुट एशिया मीडिया)



