28.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Guinness World Record: दुनिया की सबसे बुजुर्ग बहनें, विश्व युद्ध से लेकर कोविड सब देखा।

 

अमेरिका (Guinness World Record): हर इंसान चाहता है वो या उसके रिश्ते लंबी जिंदगी जिएं, स्वस्थ रहें और साथ रहें. पर हर किसी की ये हसरत कहां पूरी हो पाती है! लेकिन, अमेरिका में रहने वाली 6 बहनों की ये तमन्ना पूरी हो गई.

ये 6 बहनें दुनिया की सबसे बुजुर्ग बहनें (Oldest siblings in the world) हैं और अगर इन सभी की उम्र को मिला दिया जाए, तो वो 5 सदियों से भी ज्यादा हो जाता है.

इन्होंने जीवन में बहुत बड़ी घटनाएं देखी हैं और उन्हें झेला भी है, जिसमें दूसरा विश्व युद्ध और कोविड महामारी भी शामिल है.

इन बहनों का एक भाई भी था, जो उनसे उम्र में बड़ा था. (फोटो: Guinness World Record)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में अमेरिका की 6 बहनों को खिताब से नवाजा है.

इन बहनों ने मिलकर अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.

ये 6 बहनें अमेरिका के मिसूरी की रहने वाली हैं. इन 6 जीवित बहनों की संयुक्त उम्र दुनिया में सबसे अधिक है

(Highest Combined Age of Six Living Siblings) और यही इनका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

इन बहनों की उम्र 88 साल से लेकर 101 साल तक है. इनकी कुल उम्र 571 साल और 293 दिन है.

बहनों ने अपनी उम्र की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

सबसे बड़ी बहन नॉर्मा ओहियो में रहती है, जबकि बाकी 5 बहनें, लॉरेन, मैक्सिन, डॉरिस, मार्गरेट और एलमा अभी भी मिसूरी में रहती हैं.

पिछले 9 दशकों में इन बहनों ने ग्रेट डिप्रेशन देखा, दूसरा विश्व युद्ध देखा और कोविड महामारी को भी झेला है.

बहनों में से एक एलमा ने कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों को छोड़ दिया जाए, तो इन बहनों के बीच कभी भी मनमुटाव नहीं रहा. ये अपनी जिंदगीभर एक दूसरे के काफी नजदीक रही हैं.

इन्होंने अक्सर साथ में यात्राएं की हैं, जिसमें ऐसी शर्ट्स पहनी हैं, जिसमें अंक लिखे रहते थे जो उनकी उम्र का संकेत करते थे.

जब वो छोटी थीं, तो उनकी मां जुलाई में उन्हें पिकनिक पर ले जाती थीं क्योंकि उनमें से 3 बहनों का जन्म जुलाई में होता है. आज भी बहनों ने इस ट्रेडिशन को कायम रखा है और वो गर्मियों में मिलती हैं. इन 6 बहनों का सिर्फ 1 भाई है, जिनका नाम स्टैंली है.

स्टैंली सबसे बड़े थे और अगर वो इस साल जीवित होते तो वो 102 साल के होते मगर जब वो 81 साल के थे, तब साइकिल चलाते वक्त उनका एक्सिडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

 

 

Popular Articles