32.9 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Hindi Jokes: हिन्दी चुटकुले, हँस-गुल्ले, गुदगुदी, हंसी-मजाक

 

Hindi Jokes।।

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।

उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।

लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है।

उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरनी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।’

हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

 

हा हा हा हा …………………….हा हा हा हा…………………….हा हा हा हा

 

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?

मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…

डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?

मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…

उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

 

हा हा हा हा …………………….हा हा हा हा…………………….हा हा हा हा

 

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची

ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ

आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?

संजना- पति

ऑफिसर-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि

आप ब्रेक मारोगी।

 

Disclaimer (अस्वीकरण) इस सेक्शन के लिए चुटकुले बिभिन्न सोशल मीडिया स्रोतों से लिए गए हैं और इनका उदेश्य सिर्फ लोगों को हँसना, खुश करना, गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना कतई नहीं, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.

Popular Articles