हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं.
इसलिए हल्के-फुल्के हंसी-मजाक का आनंद लीजिय
Jokes, चुटकुले
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के … साथ
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
अंकल – बेटा क्या करते हो?
पप्पू – अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ?
पप्पू – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – अबे तू है क्या?
पप्पू – अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूँ आपकी बेटी का,
आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’
अंकल बेहोश
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
टीचर (चिंटू से)- ‘मेरी प्यारी बिल्ली’ विषय पर तुमने जो निबंध लिखा है,
वह तुम्हारे पड़ोसी के लड़के
पिंटू के निबंध की तरह ही है…
यह उसके निबंध की नकल के सिवा कुछ भी नहीं।
तुम्हारे और उसके निबंध में एक अक्षर का भी फर्क नहीं है।
चिंटू- सर, मैंने तो नकल नहीं की हैं,
शायद…
हम दोनों ने एक ही बिल्ली पर निबंध लिख दिया होगा।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी…. छी,
कितनी कड़वी है
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ..
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
टीचर: लड़कियां अगर पराया धन होती
हैं, तो लड़के क्या होते हैं?
टप्पू: सर लड़के चोर होते हैं।
…
टीचर: वह कैसे?
टप्पू: क्योंकि चोरों की नज़र हमेशा
पराए धन पर होती है।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
संजना- पति
ऑफिसर-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि
आप ब्रेक मारोगी।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पति: आंख नही खुल रही है, ऐसा
कुछ बोलो कि नीद गायब हो जाए।
पत्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है।
अब बेचारे पति को 3 दिन से नीद नही आ रही है।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
हरीश, लड़की देखने सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है।
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरनी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।’
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
एक कंजूस पति को करंट लग गया।
तभी उसकी पत्नी भागी-भागी आई
और पूछा- क्या हो गया?
पति ने कहा – मैं ठीक हूं। वो मीटर देख यूनिट कितना बढ़ा?
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
हा हा हा हा हा———————-हा हा हा हा हा ————————हा हा हा हा हा
Disclaimer (अस्वीकरण) इस सेक्शन के लिए चुटकुले बिभिन्न सोशल मीडिया स्रोतों से लिए गए हैं और इनका उदेश्य सिर्फ लोगों को हँसना, खुश करना, गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना कतई नहीं, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.