Paush Maas: पौष मास (पूस का महीना) के व्रत एवं त्योहार
Paush Maas: हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष महीने का समापन हो रहा है और 16 दिसंबर, सोमवार से नया माह यानि ‘पौष’ का महीना शुरू हो रहा है। पौष, वर्ष का दसवाँ महीना भी है यह महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्व का माना गया है। इस अवधि में सूर्य उपासना के साथ-साथ स्नान-दान का विशेष महत्व है।
पौष माह को पूस का महीना भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार इस माह में किसी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों को करने से बचना चाहिए। पौष माह में कोई शुभ कार्य नहीं होते हैं, लेकिन ईश्वर की उपासना विशेष तौर पर सूर्य और पितरों की उपासना के लिए सबसे उत्तम महीना माना जाता है। पौष माह को छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है।
पौष माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 10 जनवरी, 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट पर हो रहा है और 11 जनवरी, 2024 को शाम 05 बजकर 26 मिनट तक यह तिथि रहने वाली है।
ऐसे में पौष अमावस्या 11 जनवरी, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी।
पौष पूर्णिमा तिथि का आरंभ 24 जनवरी की रात 9 बजकर 49 मिनट पर होगा और 25 जनवरी की रात 11 बजकर 23 मिनट पर तिथि समाप्त होगी।
उदय तिथि में पूर्णिमा 25 जनवरी को है इसलिए पौष पूर्णिमा का व्रत 25 जनवरी को रखा जाएगा।
ज्योतिष पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरम्भ 11 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजकर 14 मिनट से होगा। साथ ही इसका समापन 12 दिसंबर 2022 को शाम 6 बजकर 48 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि के दिन चंद्र देव की पूजा का भी विधान है।
इसलिए यह व्रत 11 दिसंबर 2022 के दिन रखा जाएगा।
सफला एकादशी (safala ekadashi) 7 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी.
सफला एकादशी के दिन व्रत करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
सफला एकादशी पौष माह की कृष्ण पक्ष की तिथि को मनाई जाएगी.
हिंदू पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी की शुरुआत 7 जनवरी को रात 12 बजकर 41 मिनट पर होगी और समापन 8 जनवरी को रात 12 बजकर 46 मिनट पर होगा.
पौष मास के व्रत एवं त्योहार:
• 16 दिसंबर- पौष मास प्रारंभ, सूर्य धनु संक्रांति, खरमास प्रारंभ
• 18 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी, गुरु घासीदास जयंती, महाराजा छत्रसाल दिवस
• 22 दिसंबर- श्री रामानुजन जयंती, राष्ट्रीय गणित दिवस
• 23 दिसंबर- रुक्मिणी अष्टमी, किसान दिवस
• 24 दिसंबर- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
• 25 दिसंबर- क्रिसमस, ईसा मसीह जयंती, पार्श्वनाथ भगवान जयंती, अटल बिहारी जयंती, मदनमोहन मालवीय जयंती
• 26 दिसंबर- सफला एकादशी व्रत, भगवान चंद्रप्रभु जयंती
• 28 दिसंबर- शनि प्रदोष व्रत
• 30 दिसंबर- सोमवती और पौषी अमावस्या
• 1 जनवरी- नववर्ष 2025 प्रारंभ, चंद्रदर्शन
• 2 जनवरी- रज्जब मास प्रारंभ
• 3 जनवरी- विनायकी चतुर्थी, पंचक शुरू, सावित्री फुले जयंती
• 4 जनवरी- विश्व ब्रेल दिवस, लुई ब्रेल जयंती
• 6 जनवरी- गुरु गोकुलदास जन्मोत्सव, गुरु गोविंद सिंह जयंती
• 7 जनवरी- शाकंभरी यात्रारंभ, पंचक समापन, राजिम भक्तिन माता जयंती
• 10 जनवरी- पुत्रदा एकादशी व्रत, विश्व हिन्दी दिवस
• 11 जनवरी- रोहिणी व्रत, शनि प्रदोष, लालबहादुर शास्त्री पुण्यतिथि
• 12 जनवरी- महेश योगी जयंती, विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस
• 13 जनवरी- पौषी पूर्णिमा, प्रयागराज कुंभ मेला, लोहड़ी उत्सव, शाकंभरी यात्रा समापन, माघ स्ना व्रत नियम प्रारंभ।
अस्वीकरण (Disclaimer): व्रत, तिथि, समय या किसी अन्य भ्रम के स्थिति में अपने पारिवारिक पण्डितजी से मार्गदर्शन लें।