21.2 C
Hyderabad
Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

PM Modi ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, PM Kisan Nidhi की 18वीं किस्त जारी, कृषि क्षेत्र में 23 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू

 

PM MODI: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को आज बड़ा तोहफा दिया उन्होंने किसानों की सहायता के लिए ‘PM Kisan Nidhi’ की 18वीं किस्त जारी की  साथ ही कृषि क्षेत्र की 23 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की. उन्होंने बताया कि इस किस्त के साथ ही अबतक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के किसानों ने कई दशकों से बहुत बड़ा संकट झेला है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार ने किसानों को गरीब और बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जब तक महाअघाड़ी सरकार थी, उनके पास सिर्फ दो एजेंडे थे. पहला, किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को रोकना और दूसरा, इन परियोजनाओं के पैसे से भ्रष्टाचार करना।

हम केंद्र से परियोजनाओं के लिए पैसा भेजते थे, लेकिन वो उसे खा जाते थे, हर चुनाव से पहले झूठे वादे करना कांग्रेस का एजेंडा रहा है, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और महाअघाड़ी सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया था.

प्रधानमंत्री ने ‘नमो शेतकारी (Namo Shetkari Yojana) महासम्मान निधि योजना’ की पांचवीं किस्त भी जारी की.

इसके तहत राज्य के पात्र किसानों को करीब 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए. उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7,500 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

इन प्रमुख परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center), प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयाँ (primary processing units), गोदाम, छंटाई और पिसाई इकाइयां, शीत भंडारण परियोजनाएं, कटाई उपरांत प्रबंधन परियोजनाएं आदि शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की भी शुरुआत की, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मवेशियों के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप (Genomic Chip) और लैंगिक रूप से चयनित शुक्राणु प्रौद्योगिकी (Sperm Technology) की शुरुआत की.

इस पहल का उद्देश्य किसानों को किफायती मूल्य पर लैंगिक रूप से चयनित वीर्य की उपलब्धता बढ़ाना तथा प्रति खुराक लागत को 200 रुपये प्रति खुराक तक लाना है.

एकीकृत जीनोमिक चिप, देशी मवेशियों के लिए गौचिप और भैंसों के लिए महिषचिप को जीनोटाइपिंग सेवाओं के साथ विकसित किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट क्षमता के पांच सौर पार्क का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया. इस योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता करती है.

मोदी महाराष्ट्र के एक-दिवसीय दौरे पर सुबह नांदेड़ हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये वाशिम पहुंचे. वाशिम में मोदी ने ‘पोहरादेवी स्थित जगदम्बा मंदिर’ में पूजा अर्चना की. उन्होंने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज’ और ‘संत रामराव महाराज’ की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘बंजारा विरासत संग्रहालय’ का उद्घाटन किया, जिसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया है.

PM Kisan Nidhi के लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How to check name in PM Kisan Nidhi beneficiary list):

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल साइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • यहां जाकर farmer corner के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
  • न्यू पेज ओपन होगा। इसमें beneficiary list पर क्लिक करें।
  • राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद get report पर क्लिक कीजिए।
  • इसेक बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ओपन होगी। इस लिस्ट में आपको अपना नाम देखना होगा।
  • अगर नाम होता है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा। अगर नाम नहीं है, तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

 

Popular Articles