T20 World Cup: बुमराह के सामने 120 रन भी नहीं बना सका पाकिस्तान.
T20 World Cup: भारत ने एक लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान पर 6 रन से जीत दर्ज की.
एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि पाक टीम भारत को आसानी से इस मैच में हरा देगी.
हालांकि जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे छोटा लक्ष्य डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले श्रीलंका की टीम भी 2014 के T20 World cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का लक्ष्य डिफेंड कर चुकी है.
पहले बैटिंग के दौरान भारत की टीम 19वें ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
हैरिस राऊफ और नसीम शाह के तीन-तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान की टीम ने T20 World cup कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को ऑलआउट करने का कीर्तिमान अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पाकिस्तान एक बार फिर भारत को T20 World cup के मंच पर हराने से चूक गया.
पाकिस्तान की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सधी हुई रही.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े.
जसप्रीत बुमराह ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया.
तीसरे नंबर पर खेलने आए उस्मान ख्वाजा 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.
अक्षर पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
15वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया.
यहां से मैच का रुख पलट किया. एक वक्त पर लक्ष्य से ज्यादा बाकी बची बॉल के साथ खेल रही पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, जिसे नहीं बना सके.
भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. महज 19 रन पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया.
कोहली तीन गेंदों पर चार रन बनाने के बाद नसीम शाह की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर चलते बने.
12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे रोहित स्क्वेयर लेग पर आसान कैच देकर चलते बने.
फिर सूर्यकुमार यादव 20(18) और ऋषभ पंत ने मिलकर 38 रनों की साझेदारी बनाई.
आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया.
7 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को 13वें ओवर में हैरिस राऊफ ने मोहम्मद आमिर के हाथों कैच आउट करवाया.
भारत का स्कोर 11.2 ओवरों के बाद 89 रन पर चार विकेट थे लेकिन यहां से आगे 96 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया ने अपने तीन ओर विकेट गंवा दिए.
शिवम दुबे तीन, हार्दिक पंड्रया 7 और रवींद्र जडेजा अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
अर्शदीप सिंह ने नौ रन का योगदान दिया.
वहीं, मोहम्मद सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. भारत की टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई.
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को ऑलआउट किया.
बुमराह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.