लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को बताया कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दी अपनी टिप्पणी के लिए लिखित में माफ़ी मांग ली है.
गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई सत्ता पक्ष के सांसदों ने कल्याण बनर्जी की टिप्पणी के मुद्दे को उठाया.
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने लिखित माफ़ी की जानकारी देते हुए कहा, “कल सदन में जो कुछ भी हुआ वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी भी सदस्य, विशेष रूप से महिलाओं पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. ये सदन की गरिमा, मर्यादा के अनुरूप नहीं है.”
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “किसी भी व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए. सहमति-असहमति, सकारात्मक व्यंग्य भी हुए हैं यहां लेकिन कोई विशेष टिप्पणी, संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं है.
माननीय सदस्य ने भी इस संबंध में क्षमा मांग ली है और लिखित में मुझे दे दिया है.”
बुधवार को टीएमसी सांसद ने कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सत्ता पक्ष लगातार विरोध जताता रहा. इसके बाद कल्याण बनर्जी ने माफ़ी भी मांगी थी.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, “निजी तौर पर मुझ पर और भारत की महिलाओं पर जो टिप्पणी की गई है उसके लिए मैं माफ़ी स्वीकार नहीं करूंगा.”